लखनऊ, अगस्त 8 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सभी मदरसों में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजन करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में विभाग की प्रमुख सचिव को पत्र भी लिखा है। दानिश ने कहा है कि 10 से 13 अगस्त तक सभी मदरसों में देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस संगोष्ठी, छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। 13 से 15 अगस्त तक प्रदेश के सभी मदरसों पर तिरंगा फहराने के साथ ही तिरंगा यात्राएं भी निकाली जाएं। स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले आयोजनों के साथ ही स्वच्छता जागरूकता और पौधरोपण कार्यक्रम भी करवाए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...