बांका, जून 19 -- बांका, वरीय संवाददाता। विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के पूर्व तैयारी के क्रम में बुधवार को समाहरणालय के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में सभी निर्वाची पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी और विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं के संबंध में समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जिन मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं में कमी है उन मतदान केंद्रों से संबंधित विभागीय पदाधिकारी मतदान केंद्रों का सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। इसी क्रम में निर्वाचन हेतु कर्मियों/पुलिस कर्मी के उपलब्धता की समीक्षा की गई। समीक्षोंपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित कोषांग के नोड...