दरभंगा, नवम्बर 4 -- दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने बताया कि जिले में विधानसभा निर्वाच की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान के दिन शत प्रतिशत वेब कास्टिंग कराई जाएगी, ताकि मतदान प्रक्रिया की सतत निगरानी सुनिश्चित की जा सके।वेब कास्टिंग के माध्यम से कई स्तरों पर मतदान केंद्रों की निगरानी की जाएगी। जिला के सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बल के सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे। मतदाता निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर आए और अपना मत दें। सभी मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार के आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई है। हर बूथ पर पीडब्लूडी मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम होगा। सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, रैंप, शौचालय, विद्युत व्यवस्था एवं प्रतीक्षा स्थल की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी ग...