छपरा, नवम्बर 5 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि।दिन बुधवार,शाम के चार बजे हैं। जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर परिसर में आदर्श मतदान केंद्र को सजाने संवारने का काम शुरू किया गया है। मतदान केंद्र पर डीएम से लेकर एसपी तक अपना मतदान करते हैं। इसलिए यह केंद्र प्रत्येक विधानसभा चुनाव में चर्चित केंद्र बन जाता है। इस परिसर में चार मतदान केंद्र बनाए जाते हैं। मतदान केंद्र के भीतर जाने पर बताया गया कि रात तक सभी तैयारी पूरी कर ली जाएगी।सभी मतदान केंद्रों पर निर्धारित मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराने का आदेश जारी किया गया है। जिन विद्यालयों में मतदान केंद्र बनाये गये हैं, वहां प्रकाश, पेयजल, सफाई, शौचालय, रैम्प सहित सभी सुविधा पूर्ण रूप से उपलब्ध होगी। प्रत्येक मतदान कक्ष और बरामदे में पर्याप्त बल्ब, ट्यूब लाइट लगाकर बिजली कनेक्शन सुनिश्चित किए गए हैं।सभी केंद्र...