घाटशिला, अक्टूबर 13 -- घाटशिला, संवाददाता। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि घाटशिला विधानसभा उप चुनाव में प्रत्येक बूथ मॉडल बूथ के रूप में कार्य करेंगे। मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के जारी निर्देशों को पालन करते हुए मतदान के लिए सभी जरूरी सुविधाओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। वे रविवार को यहां अनुमंडल सभागार में विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ अन्य अधिकारियों संग तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी(सीईसी) ने कहा कि निर्वाचन कार्य में जीरो एरर के साथ कार्य करना है। मतदान के लिए प्रत्येक बिंदुओं पर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विस्तृत नियमावली बनाई गई है। हर कार्य के लिए मॉड्यूल एवं एसओपी बने हुए हैं, सभी पदाधिकारी अपने कार्यों के संपादन के लिए इन दिशा निर्देश...