दरभंगा, अप्रैल 29 -- दरभंगा। समाहरणालय सभागार में डीएम के निर्देश पर सोमवार को उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की पूर्व तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि सभी मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं जैसे कि रैम्प, बिजली, पेयजल, फर्नीचर, प्रतीक्षा कक्ष, शेड, शौचालय, मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता, पहुंच पथ की स्थिति आदि का भौतिक सत्यापन करा लें। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में स्थित सभी मतदान केंद्रों का स्वयं भौतिक सत्यापन करें। सभी मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश भी बैठक में दिए गए। बताया गया कि 10 मतदान केंद्रों पर एक सुपरवाइजर की नियुक्ति की जा रही है। उप विक...