मधुबनी, नवम्बर 5 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। उच्चैठ केवीएस कॉलेज परिसर डिस्पैच सेंटर पर प्रेक्षक के. के. सुदामा राव (खरटाडे कालीचरण सुदामा राव) ने बेनीपट्टी विधानसभा के सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक की। उन्होने सभी सेक्टर पदाधिकारियों से उनके संबनिधत बूथों के बारे में जानकारी लिए। उपलब्ध सुविधाएं एवं रूट चार्ट की जानकारी ली। सेक्टर पदाधिकारियों से जनकारी लिया गया कि उनके क्षेत्र के सभी मतदाताओंे को मतदाता पर्ची समय से पहुंच जाय इसकी जवाबदेही के साथ काम करेंगे। बताया कि 6 नवम्बर तक हरहाल में मतदाता पर्ची का वितरण हो जाना चाहिए। मतदान से सात दिनों पूर्व से मतदान तक सेक्टर पदाधिकारियों के कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कहा कि सेक्टर पदाधिकारी की भूमिका चुनाव में एक कड़ी के रूप में होता है। ऐसे में उनके कार्य...