छपरा, सितम्बर 10 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा के तत्वावधान में से जिले के सभी 20 ब्लॉक में सुरक्षा सैनिकों , सुरक्षा पर्यवेक्षकों और सीआइटी की भारी संख्या में बहाली की जाएगी। सिक्योरिटी एण्ड इंटेलिजेंट सर्विसेज लिमिटेड के कंपनी के ग्रुप कमांडेंट रामधारी सिंह ने बताया कि इस कंपनी में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकता है जिसे पूरा करने के लिए कंपनी ने छपरा जिला सहायक निदेशक नियोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहयोग से जिले के सभी ब्लॉक में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भर्ती कार्यक्रम चलाया जाएगा। भर्ती से सम्बंधित आवश्यक दस्तावेज ,शैक्षणिक प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड का छाया प्रति अभ्यर्थियों को लानी होगी। जेपीयू में यूजी, पीजी और वोकेशनल में अब 14 तक नामांकन छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय...