एटा, जून 2 -- ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण संतुलन को लेकर शासन ने सौर ऊर्जा को बेहतर विकल्प मानते हुए सरकारी कार्यालयों को सौर उर्जा से रोशन करने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री के सौर क्रांति और आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत जिले के सभी ब्लॉक कार्यालय सौर उर्जा से रोशन होंगे। डीएम प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर प्रभारी अधिकारी नेडा देवेंद्र कुमार ने बताया कि जनपद एटा में विकास खंड कार्यालयों पर सौर ऊर्जा पैनलों की स्थापना का कार्य आरंभ कर दिया गया है। आज खंड विकास अधिकारी कार्यालय सकीट, शीतलपुर का निरीक्षण कर सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाने की प्रगति की जानकारी की गई। उन्होंने बताया कि विकासखंड सकीट में 6 किलो वाट का ऑन ग्रिड पैनल, विकासखंड शीतलपुर में 10 किलोवाट का ऑन ग्रिड पैनल लगाया जा रहा है। विकासखंड अलीगंज, जैथरा, जलेसर,निधौली कला, अवागढ़ में...