फिरोजाबाद, दिसम्बर 5 -- ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में जिले के नौ ब्लॉक के ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी हड़ताल पर रहे। जिले के सभी नौ ब्लॉक में ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं ग्राम विकास अधिकारियों ने धरना प्रदर्शन किया। धरने के दौरान अन्य विभागों के कार्य करने का भी विरोध करते हुए कहा कि सरकार काम कराने के साथ में सुविधाएं भी दे। वहीं बुधवार शाम को ही ग्राम पंचायत अधिकारी सरकारी ग्रुपों से भी लेफ्ट हो गए। फिरोजाबाद विकास खंड पर धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत कार्यालय के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं। जिला स्तर एवं क्षेत्र पंचायत स्तर पर किसी भी कार्यालय में कार्यालयध्यक्ष की ऑनलाइन हाजिरी का प्रावधान नहीं है। सचिवो...