महाराजगंज, जनवरी 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्वास्थ्य प्रशासन ने घायलों को त्वरित इलाज देने के लिए एक पहल की है। इसके लिए जिले के सभी हादसे के ब्लैक स्पाट पर एंबुलेंस की तैनाती की जा रही है। दुर्घटना होने पर घायलों को तत्काल एंबुलेंस नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचाएगी। रेफर की स्थिति में जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज पहुंचाएगी। घायल को त्वरित इलाज मिलेगा। जिले में सड़क हादसों में इजाफा हो गया है। इनमें 29 जगह ऐसे में हैं, जहां पर अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं। इन जगहों को पुलिस प्रशासन ने हादसे का ब्लैक स्पाट घोषित किया है। शासन के आदेश पर स्वास्थ्य प्रशासन ने घायलों को त्वरित इलाज देने के लिए इन जगहों पर एंबुलेंस की तैनाती की है। हर समय इन जगहों पर एंबुलेंस खड़ी मिलेगी। दुर्घटना होने पर एंबुलेंस चालक घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य कें...