कानपुर, जनवरी 4 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) ने नववर्ष 2026 के अवसर पर शिक्षक मिलन समारोह एवं काव्य संगोष्ठी का आयोजन लक्ष्मी विद्या मंदिर मछरिया में हुआ। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि सीबीएसई एवं आईसीएसई विद्यालयों के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संगठन ने शिक्षा निदेशक के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांगपत्र भेजा है। काव्य संगोष्ठी में प्रतिष्ठित कवियों उदयनाथ साहू, ओपी पाठक, दुर्गा बाजपई एवं सुरेश साहनी ने अपनी कविताओं से उपस्थित जनसमूह को भावविभोर किया। संयोजक अभिनंदन भदौरिया की भूमिका विशेष उल्लेखनीय रही। समारोह में प्रमुख रूप से शिक्षाविद् आलोक मिश्रा, डॉ मंजुल द्विवेदी, प्रबंधक एसोसिएशन के महामंत्री केके शुक्ला, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलामहामंत्र...