कुशीनगर, जनवरी 14 -- कुशीनगर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम वैभव मिश्रा ने बताया कि जिले के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अन्तर्गत 6 जनवरी को सभी बूथो पर मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 18 जनवरी दिन रविवार को जिले के सभी बूथों पर वोटर लिस्ट को पढ़ कर सुनाया जायेगा। आलेख्य निर्वाचक नामावली पढ़े जाने संबंधी कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित किया जाना है कि प्रकाशित नामावली में यदि कोई कमी प्रदर्शित हो रही है, तो उस कमी को दूर करने के लिये आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई इसी अवधि में की जा सकें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर दावे या आपत्तियां की जा सकती हैं। दावा आपत्ति देने का समय 6 जनवरी से 6 फरवरी तक निर्धारित है। साथ ही ...