श्रावस्ती, अप्रैल 27 -- श्रावस्ती, संवाददाता टीम। भारतीय जनता पार्टी की ओर से रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 121वां संस्करण सभी बूथों पर सुना गया। इस दौरान बूथों पर कार्यकर्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। विधायक राम फेरन पांडेय ने इकौना क्षेत्र के बूथ संख्या 325 इकौना देहात पर बूथ अध्यक्ष, बूथ समिति सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सुना। विधायक ने कहा कि देश का पहला व्यक्ति हो या किसी गांव का अंतिम व्यक्ति। प्रधानमंत्री विभिन्न संचार माध्यमों से सभी से संपर्क रखते हैं। देश को ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने न सिर्फ भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि को निखारा है, बल्कि विकास के नए आयामों को छूकर भारतीय परिवारों के रहन-सहन के स्तर को भी ऊंचा किया है। इसी तरह भाजपा जिलाध्यक्ष डा. मिश्रील...