गया, नवम्बर 10 -- डिस्पैच सेंटर राज इंटर कॉलेज में सोमवार को पोलिंग पार्टी को इवीएम और मतदान संबंधी सारे सामग्री का वितरण किया गया। सुरक्षित वाहनों से सभी कर्मियों को मतदान केंद्र पर भेजा गया। टिकारी में एक पिंक बूथ बनाया गया है। टिकारी के सभी 415 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की जाएगी। बूथों पर आरओ से लेकर चुनाव आयोग तक की नजर रहेगी। 415 पोलिंग पार्टी के अलावा दस फीसदी पोलिंग पार्टी को रिजर्व में रखा गया है। 54 माइक्रो ऑब्जर्बर लगाये गए हैं। टिकारी विस क्षेत्र को 42 सेक्टरों में बांटा गया है। सभी सेक्टर पर एक अधिकारी लगाये गए हैं। टिकारी में 59 भेद्द टोला को चिन्हित किया गया है। सभी टोला पर पूरी रात प्रशासनिक टीम की नजर रही। पांच एफएसटी टीम, एक वीडियो सर्विलांस टीम और पांच स्टैटिक्स सर्विलांस टीम एक्टिव है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम टिका...