मुजफ्फरपुर, फरवरी 29 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददातालोकसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व सभी मतदान केंद्रों को उपयुक्त बनाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है। डीएम ने संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश का हवाला दिया है। कहा है कि बूथों पर रेलिंग के साथ रैंप, पेयजल, बिजली कनेक्शन, महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय, आवश्यक फर्नीचर आदि की व्यवस्था चुनाव की घोषणा से पूर्व ही करा ली जाए। इस काम को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करते हुए उसकी रिपोर्ट भी जिले को सौंपें। बताया कि शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, डीपीओ आइसीडीएस, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता,...