बिहारशरीफ, अक्टूबर 13 -- सभी बूथों पर बुनियादी सुविधाएं जल्द करें बहाल बिजली की निर्बाध उपलब्ध हर हाल में कराएं सुनिश्चित डीएम ने सभी सेक्टर अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश शेखपुरा, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में बूथ-वार गहन समीक्षा बैठक हुई। डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में हुई बैठक में विशेष रूप से मतदान केन्द्रों पर बिजली, रैंप, पेयजल, शौचालय की उचित व्यवस्था, मतदान केन्द्रों पर जाने वाले मार्ग एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। ताकि, मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहें। मतदाताओं को कि...