गुड़गांव, दिसम्बर 1 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 128वें संस्करण को आज गुरुग्राम जिले के सभी बूथों पर पूरी गंभीरता के साथ देखा और सुना गया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सरल ऐप पर इस कार्यक्रम की शत-प्रतिशत रिपोर्टिंग दर्ज की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम प्रत्येक महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है, जिसे सुनना सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और देश की जनता के लिए हमेशा ही प्रेरणाप्रद होता है। जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में देशवासियों को खेलों में युवाओं द्वारा रचे गए इतिहास के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारतीय खेलों के लि...