गोरखपुर, अगस्त 28 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने गुरुवार को रानीडीहा स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर अलग-अलग संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के 'मन की बात कार्यक्रम को सभी बूथों पर सुनने की रूपरेखा तैयार हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पीएम की दूरदर्शी सोच के कारण ही शक्तिशाली बना है। वह देश के गरीबों, शोषितों, वंचितों और जरूरतमंदों के लिये लाभकारी योजनाओं को सीधे धरातल पर पहुंचाते हैं। जिलाध्यक्ष ने आगामी पंचायती चुनाव की तैयारी को लेकर ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, नगर पंचायत अध्यक्ष आदि जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श किया। बैठक में छोटेलाल मौर्य, मनोज कुमार शुक्ल, जगदीश चौरसिया, शेषमणि त्रिपाठी, संजय सिंह, डॉ.आरडी सिंह, सबल सिंह पालीवाल...