लखीसराय, मई 14 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में विधानसभा क्षेत्र 167 सूर्यगढ़ा के पिपरिया व सूर्यगढा का अनुमंडल कार्यालय में जबकि विधानसभा क्षेत्र 168 लखीसराय का बडहिया प्रखंड के बीएलओ का जिला परिषद कार्यालय के सभा कक्ष में संपन्न हुआ। अनुमंडल कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र 167 के आरओ डीसीएलआर शीतू शर्मा वहीं जिला परिषद सभा कक्ष में विधानसभा क्षेत्र 168 के आरओ एसडीएम चंदन कुमार ने बीएलओ को जरूरी जानकारी दी। प्रशिक्षण आईआईआईडीईएम से प्रशिक्षित एएलएमटी मास्टर ट्रेनरों के मार्गदर्शन में हुआ। बीएलओ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और अद्यतन करने की प्रक्रिया समझाई गई। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की जानकारी दी गई। तकनीकी टूल्स के इस्तेमाल की विधि भी बताई गई। इस प्रशिक्षण क...