सीवान, जुलाई 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत अबतक किसानों से 97,337 टन धान की अधिप्राप्ति हो चुकी है। वहीं, इसके एवज में 66,037 टन चावल एसएफसी को लौटाना है, लेकिन वर्तमान में 55,667 टन चावल की आपूर्ति ही हो सकी है। यानी कि अब भी 10,370 टन चावल की आपूर्ति शेष है। इसे लेकर जिला प्रशासन व जिला सहकारिता कार्यालय सख्त है। डीसीओ सौरभ कुमार ने बताया कि सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को पांच अगस्त तक शत-प्रतिशत सीएमआर का उठाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। निर्धारित समय सीमा के भीतर शत-प्रतिशत उठाव सुनिश्चित नहीं होने पर संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे पैक्स जिन्होंने धान की पूरी अधिप्राप्ति कर ली है लेकिन टैग किए गए राइस मिलरों को धान नह...