जमशेदपुर, मई 4 -- पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जिले के सभी बीडीओ को अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र में अभी तक जारी जन्म प्रमाणपत्रों की जांच का आदेश दिया है। सभी बीडीओ को इसके लिए एक फार्मेट भी दिया गया है कि वे उसके अनुसार जांच कर रिपोर्ट सौंपें। बताया जाता है कि सभी बीडीओ इस काम में जुट गये हैं। दरअसल चाकुलिया प्रखंड की मटियाबांधी पंचायत में बाहरी लोगों के फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जारी करने की घटना के खुलासे के बाद जिला प्रशासन इस मामले में चौकन्ना हो गया है। इस मामले में घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया था। उस टीम में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुदिप्त राज, डीआईओ किशोर प्रसाद और सीएससी मैनेजर सरोज महतो शामिल हैं। इस घटना की तह में जाने के लिए जिले के अनेक तकनीकी जानकार...