कटिहार, जुलाई 1 -- हसनगंज, संवाद सूत्र प्रखंड मुख्यालय में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम तहत सभी बीएलओ के बीच गणना प्रपत्र व बैग सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर बीडीओ रीना कुमारी ने बताई कि बिहार विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 तहत सभी बीएलओ के बीच गणना प्रपत्र व बैग सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने मतदान केंद्र के क्षेत्र के तहत डोर टू डोर संपर्क स्थापित कर गणना प्रपत्र मतदाताओं को उपलब्ध कराएंगे। साथ ही उसे भरवाने में मतदाताओं का सहयोग करेंगे। गणना प्रपत्र के साथ निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित किए गए जरूरी 11 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज मतदाता से प्राप्त करेंगे। दस्तावेज प्राप्त करने के बाद गणना प्रपत्र व उस दस्तावेज को निर्वाचन...