रुद्रपुर, अक्टूबर 30 -- रुद्रपुर, संवाददाता। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने गुरुवार को जिला सभागार में आयोजित मासिक स्टाफ बैठक में सभी अधिकारियों को कार्य में पारदर्शिता और समयबद्धता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को नियमित रूप से न्यायालय में बैठकर लंबित वादों के निस्तारण को प्राथमिकता देने के आदेश दिए। साथ ही पुराने वादों को शीघ्र निपटाने और राजस्व वसूली शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि बड़े बकायेदारों से सख्ती के साथ वसूली की जाए और उनकी सूची तहसीलों व नगर निकायों में सार्वजनिक रूप से लगाई जाए। कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि अभियोजन पक्ष न्यायालयों में प्रभावी पैरवी करें, ताकि अपराधियों को दोषमुक्त होने का अवसर न मिले और पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके। मजिस्ट्रीयल जांचों में हो ...