पाकुड़, सितम्बर 13 -- पाकुड़िया। एसं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल कार्यान्वयन एवं अभियान को शत प्रतिशत सफलता बनाने को लेकर राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को चिकित्सक डॉ. मंजर आलम ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में शिक्षकों को बताया गया कि 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों को आगामी 15 सितंबर को कृमिनाशक की दवा प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों तथा सभी विद्यालयों में बच्चों को खिलाई जानी है। प्रशिक्षण में इस कार्य को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने का आव्हान किया गया। शत-प्रतिशत बच्चों को यह दवा निश्चित रूप से खिलाने का निर्देश दिया गया। वहीं छूटे हुए बच्चों को 19 सितंबर को कृमि की दवा खिलाने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान डॉ. मंजर आलम, नित्य कुमार पाल, मृत्युंजय कुमार, शैलेन्द्र सोरेन, ...