गढ़वा, सितम्बर 9 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार की अध्यक्षता में मासिक स्वास्थ्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति, चुनौतियां व आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में 15 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारी की समीक्षा की गई। 15 सितंबर को सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र में कृमि की दवा खिलाई जाएगी। छूटे हुए बच्चों को 19 सितंबर को दिया जाएगा। चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र की महिलाओं और किशोरी बालिकाओं में एनीमिया की रोकथाम के लिए नियमित जांच और आयरन सप्लीमेंटेशन जरूरी है। उसके बाद यू-विन एंट्री, एचएमआईएस रिपोर्टिंग व टीबी रोगियों की पहचान और उपचार पर चर्चा हुई। मा...