जहानाबाद, मई 28 -- नालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया अभियान का शुभारंभ जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रारंभ किया गया "साथी" यानि सर्वे फॉर आधार एंड एक्सेस टू ट्रैकिंग एंड होलिस्टिक इंक्लूसन अभियान का जिले में शुरूआत हो चुकी है। दरअसल यह विशेष अभियान उन वंचित, अनाथ, परित्यक्त, बाल श्रमिक, भिक्षावृत्ति में लिप्त या सड़क पर रहने वाले बच्चों के लिए चलाया जा रहा है, जो अब तक आधार जैसे मूल पहचान दस्तावेजों से वंचित हैं और इस कारण कई सरकारी लाभों तक उनकी पहुंच नहीं हो पाती। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने बताया कि इस अभियान का उद्येश्य बिना आधार के वंचित बच्चों की पहचान कर उनका सर्वेक्षण एवं मानचित्रण किया जाए। इसके अलावा उन्हें आधार पंजीकरण हेतु शिविरों में लाया जाए एवं कानूनी सह...