लखीमपुरखीरी, फरवरी 2 -- स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान व राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत 13 फरवरी तक चलने वाले नियमित टीकाकरण को लेकर तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम रेणू मिश्रा ने की। तहसील में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए एसडीएम रेणू मिश्रा ने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम से संबंधित लॉजिस्टिक की उपलब्धता व गर्भवती महिलाओं, बच्चों को सरल व सुलभ तरीके से टीकाकरण उपलब्ध करने के बारे में निर्देशित किया। उन्होंने टीकाकरण से इनकार करने वाले परिवारों को मोबिलाइज करने के निर्देश दिए। साथ ही 10 फरवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की तैयारी के बारे में शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार व स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि निर्धारित तिथि से पहले सभी अध्यापकों व आंगनबाड़ी कार्य...