बिहारशरीफ, अगस्त 10 -- बिहारशरीफ। प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने डीईओ को पत्र भेजा है। कहा है कि नालंदा समेत सूबे के सभी जिलों के सरकारी स्कूलों के बच्चों की आंख जांच की जाएगी। जरूरत पड़ने पर उन्हें चश्मे भी दिये जाएंगे। विभाग ने यह भी निर्णय लिया है कि हर स्कूल के एक शिक्षक को प्राथमिक नेत्र परीक्षण में सहयोग के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। सारण जिले के एक अस्पताल द्वारा सारण, वैशाली, पूर्वी चंपारण व पश्चिम चंपारण के बच्चों के नेत्र जांच की गयी है। इसकी सफलता को देखते हुए सभी जिलों में यह कार्यक्रम चलाने का विभाग ने निर्णय लिया है। जांच के बदले किसी तरह की फी नहीं ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...