लखीमपुरखीरी, फरवरी 19 -- लखीमपुर। टीकाकरण जागरूकता व राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन को लेकर धर्मगुरुओं के साथ मंगलवार को विकास भवन में बैठक की गई। सीडीओ अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में यूनिसेफ व डब्ल्यूएचओ के जिला प्रतिनिधि, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार मौजूद रहे। सीडीओ ने बताया कि जागरूकता की कमी व भ्रांतियों के कारण करीब 2500 बच्चे टीकाकरण से छूटे हैं। उन्होंने धर्मगुरुओं से कहा कि वह लोगों को जागरूक करें जिससे सभी बच्चों का टीकाकरण हो सके। टीके लगने से बच्चों का बीमारियों से बचाव होता है। यूनिसेफ के जिला समन्वयक मुकेश चौहान ने बच्चों में टीकाकरण की आवश्यकता व उसके फायदे बताए। उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ ऐसे परिवार है जो बच्चों का टीकाकरण नही करवाते उन परिवारों को जागरूक करना है। सीएमओ ने क्षय रोग (टीबी), मलेरिया, प...