पटना, जून 29 -- राज्य में चिह्नित सभी फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी किट उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, फाइलेरिया डॉ. श्यामा राय ने सभी जिलों के वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी को इस बाबत निर्देश जारी किया है। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि ऐसे जिले जहां एमएमडीपी किट उपलब्ध नहीं हैं, वे पीपल्स लेप्रा फाउंडेशन से किट की खरीदारी कर समय पर इनका वितरण शुरू करें। अपने जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिर की ओर से मरीजों को एमएमडीपी किट प्रदान करना भी सुनिश्चित करें। राज्य स्तर पर किट वितरण का नियमित निगरानी की जाएगी। मालूम हो कि राज्य के सभी 38 जिले फाइलेरिया बीमारी से प्रभावित हैं। इन मरीजों को अपने प्रभावित अंगों की देखभाल के लिए सरकार साल में एक बार एमएमड...