गोरखपुर, मई 5 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर से कैंट तक बनी थर्ड लाइन को सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) की मंजूरी के बाद रविवार से ट्रेनों का संचलन पूरी तरह से शुरू हो गया। अगले एक सप्ताह के अंदर सभी ट्रेनें पटरी पर आ जाएंगी। सबसे अहम माने जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस आठ दिन बाद रविवार से दोबारा बहाल हो गई। इसके साथ ही बीते एक सप्ताह से लेट चल रही बाघ, वैशाली, संमपर्कक्रांति और सप्तक्रांति एक्सप्रेस समय पर गोरखपुर पहुंचीं। गोरखधाम एक्सप्रेस सुबह 11 बजे ही प्लेटफार्म नंबर 9 पर लगा दी गई, ऐसे में यात्रियों को सवार होने के लिए कोई जद्दोजहद नहीं करनी पड़ी। माउस से कंट्रोल होने लगी ट्रेनें गोरखपुर जंक्शन पर 18 साल पुराना आरआरआई (रूट रिले इंटरलॉकिंग) सिस्टम बंद हो गया है। इसके साथ ही प्लेटफार्म नंबर 9 पर बने ईआई (इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग)...