सीवान, नवम्बर 28 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सभी प्रारंम्भिक स्कूलों में 29 नवंबर को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस दौरान हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा व निपुण बनेगा बिहार हमारा विषय पर मुख्य रूप से शिक्षक अभिभावकों के साथ चर्चा-परिचर्चा करेंगे। संगोष्ठी के दौरान संबंधित स्कूल के शिक्षक अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों से अवगत करायेंगे। साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण व स्वच्छता को लेकर अभिभावकों के साथ चर्चा करेंगे। संगोष्ठी के दौरान शिक्षक अभिभावकों को यह बतायेंगे कि वह अपने बच्चों को स्कूल भोजन कराकर ही भेंजे। डीईओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में शिक्षक अभिभावकों के साथ इस बात की चर्चा करेंगे कि वह अपने बच्चों को रोजाना स्कूल भेंजे, घर में पढ़ाई करने में उनकी म...