सीवान, मई 5 -- ममसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सभी प्रखंडों के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 5 से 15 मई तक दिव्यांगता पहचान शिविर का आयोजन किया गया है। डीएम ने सभी बीडीओ को प्रखंड स्तर पर सभी संबंधितों के साथ समन्वय बैठक कर संपूर्ण कार्यक्रम का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया है। डीईओ दिव्यांगता पहचान शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी विद्यालयों व उनके पोषक क्षेत्र में समुचित प्रचार प्रसार सुनिश्चित करेंगे। सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग कैंपों में आए हुए दिव्यांग बच्चों से संबंधित आंकड़ों को प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए सभी संबंधितों के साथ साझा करेंगे। संपूर्ण आंकड़ों का संग्रहण व संधारण बीईओ दिव्यांगता पहचान शिविर में उपस्थित सभी दिव्यांग बच्चों से संपूर्ण संबंधित संपूर्ण आंकड़ों का संग्रहण व संधारण...