जामताड़ा, मार्च 8 -- सभी प्राईवेट अस्पताल एवं क्लीनिकों का जांच कर सौंपे रिपोर्ट: डीसी जामताड़ा। प्रतिनिधि झारखंड स्टेट क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट (रजिस्ट्रेशन एंड रेगुलेशन) रूल्स 2013 के तहत गठित जिला निबंधन प्राधिकरण समिति की बैठक शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मौके पर डीसी ने जिले में निबंधित संस्थानों के संदर्भ में जानकारी ली। उन्होने सभी प्राईवेट अस्पताल एवं क्लीनिकों का सीईए के तहत जांच कर वास्तविक स्थिति से उन्हें अवगत कराने का निर्देश दिया। वहीं बीते 03 मार्च को निरीक्षण के क्रम में पारस अस्पताल एवं परमानंद अस्पताल में पाये गये त्रुटियों से संबंधित कारण पृच्छा कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कहा कि क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट के तहत नवीन पंजीकरण एवं नवीनीकरण से पूर्व अस्पताल एवं क...