भागलपुर, नवम्बर 1 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने कहा कि सभी कैंडिडेट तथा उनके काफिले के वाहन की भी चैकिंग की जाए। थाना प्रभारी कैंडिडेट की गतिविधि का आसूचना आकलन कर लें। उनके भ्रमण के दौरान उस क्षेत्र में विधि-व्यवस्था भी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यापारी अपनी निजी सुरक्षा के लिए शस्त्र रखने की अनुमति मांगता है या सुरक्षा गार्ड के लिए शस्त्र अनुमति मांगता है, तो दी जा सकती है। अभ्यर्थी के बॉडीगार्ड को शस्त्र रखने की अनुमति दी जा सकती है। साथ ही यदि कोई गुंडा शहर में या थाना क्षेत्र में रहता है कि नहीं, इसका भी सत्यापन किया जाए। शुक्रवार को समीक्षा भवन में डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने एसएसपी हृदय कांत और नवगछिया की एसपी प्रेरणा कुमार की उपस्थिति में वरनबिलिटी मैपिंग को लेकर पुलिस पदाधिकारियों की तै...