रांची, अप्रैल 10 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के सभी जिलों व प्रखंडों में 24 अप्रैल से 28 अप्रैल तक टीचर नीड एसेसमेंट (टीएनए) का आयोजन किया जाएगा। प्रखंडों में ऐसे स्कूलों का चयन किया जाएगा, जहां 150 से 200 शिक्षक टीएनए कर सकें। स्कूलों के चयन में आवागमन का भी ध्यान रखा जाएगा, ताकि शिक्षकों को परेशानी न हो। स्कूल साफ-सुथरा हो, वहां पेयजल की व्यवस्था और शौचालन होना आवश्यक होगा। साथ ही, वहां अनिवार्य रूप से बिजली की व्यवस्था हो, ताकि शिक्षकों को प्रेजेंटेशन और वीडियो दिखाया जा सके। टीचर नीड एसेसमेंट के लिए हर प्रखंड में 10 कर्मियों की टीम गठित की जाएगी। वे इस दौरान तकनीकी सहयोग प्रदान करेंगे। इसमें प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड एमआईएस समन्वयक, दो-तीन बीआरपी और तीन-चार सीआरपी की सेवा ली जाएगी। प्रखंड स्तरीय टीम का प्रशिक्षण 17 अ...