बोकारो, मई 9 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न बैंकों, पोस्ट ऑफिस, प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में संचालित आधार पंजीकरण, सुधार केंद्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त विशेष शिविर आगामी 17 मई तक जारी रहेगा। आमजन नया आधार पंजीकरण कराने के साथ ही आधार को अपडेट करा रहें हैं। आधार को लेकर आयोजित विशेष शिविर का सभी बीडीओ-सीओ ने अपने-अपने प्रखंडों में निगरानी किया। वहीं, यूआइडी के डीपीओ ने भी विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण कर विशेष अभियान को सफल बनाने को लेकर निर्देश दिया। उल्लेखनीय हो कि सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ लेने के लिए आधार कार्ड लाभुकों के पास होना अनिवार्य है। बिना आधार कार्ड के सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पाता है, इसलिए आमजनों से अपील है कि वह शिविर में शामिल होकर अपना आध...