पाकुड़, अक्टूबर 22 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में कृषि एवं संबद्ध विभागों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में रबी मौसम की तैयारियों, बीज वितरण, फसल सुरक्षा कार्यक्रम, मत्स्य, उद्यान एवं पशुपालन योजनाओं सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त ने रबी मौसम के लिए बिरसा बीज विनिमय वितरण एवं बीजोत्पादन योजना अंतर्गत बीज की उपलब्धता की समीक्षा की। इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने जानकारी दी कि जिले को गेहूं बीज 2200 क्विंटल, चना 200 क्विंटल एवं सरसों 50 क्विंटल आवंटित किया गया है। इसके विरुद्ध अब तक गेहूं बीज 2150 क्विंटल, चना 170 क्विंटल एवं सरसों 50 क्विंटल का 50 प्रतिशत कृषक अंशदान के समतुल्य राशि आपूर्तिकर्ता बीज कंपनियों को लैंप...