बोकारो, जुलाई 16 -- बोकारो, प्रतिनिधि। धान रोपनी के मौसम को देखते हुए उपायुक्त अजय नाथ झा ने मंगलवार को कार्यालय कक्ष में कृषि एवं सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में धान बीज की उपलब्धता, वितरण एवं आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले के हर खेत में धान की रोपनी हो, यह सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए बीज की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। बीज विक्रेताओं के साथ शीघ्र बैठक आयोजित कर स्थानीय स्तर पर उचित एवं न्यूनतम दरों पर बीज की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएं। इससे बाजार में कालाबाजारी की संभावना समाप्त होगी और किसानों को समय पर उचित मूल्य पर बीज उपलब्ध हो सकेगा। इसके लिए कृषि व सहकारिता पदाधिकारी को एक चरणबद्ध कार्य योजना तैयार करने को कहा। ताकि कम से कम समय में अधिक से अधिक किसानों तक...