मधुबनी, मई 19 -- इंडिया गठबंधन मधुबनी (महागठबंधन) की समन्यव समिति जिलास्तरीय बैठक रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में में हुई। संयोजक वीर बहादुर राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्वागत कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुबोध मंडल ने किया। इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिव शामिल हुए। इंडिया गठबंधन के घटक दलों के जिलाध्यक्ष, जिला सचिव, समिति सदस्य एवं प्रखंड अध्यक्ष ने अपने-अपने विचार रखें। मधुबनी महागठबंधन (इंडिया) की समन्यव समिति जिला स्तरीय बैठक के नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया की सभी प्रखंड में 31 मई तक घटक दलों के प्रखंड स्तरीय समन्यव समिति का गठन कर लिया जाएगा एवं इस समिति में सभी दल के दो-दो सदस्य को शामिल किया जाएगा। इस समन्यव समिति को जून से जुलाई तक बूथ लेवल पर समन्यव का निर्धारण हो जाएगा। संबोधित करने वालों में मु...