मोतिहारी, मार्च 4 -- मोतिहारी,निप्र। बिहार सरकार के बजट में शिक्षा के विकास पर विशेष जोर दिया गया है। इसके तहत सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की गयी है। अभी जिले में 15 डिग्री कॉलेज चल रहे हैं। इनमें, 8 अंगीभूत डिग्री कॉलेज है। जबकि, शहर का पंडित उगम पांडेय कॉलेज अनुदानित कॉलेज है। वहीं, 6 एफिलिएटेड डिग्री कॉलेज है। अभी जिले के कुल 27 प्रखंडों में मोतिहारी,चकिया, रक्सौल, अरेराज, मधुबन, हरसिद्धि, कोटवा, रक्सौल आदि प्रखंडों में डिग्री कॉलेज है। अब शेष 18 प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को हाईयर शिक्षा ग्रहण करने में सुविधा होगी। इसके लिए उन्हें अनुमंडल व जिला मुख्यालय नहीं आना होगा। पंडित उगम पांडेय कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कर्मात्मा पांडेय ने सरकार के निर्णय का स्वागत किया है। हालांकि उन्हों...