बांका, अक्टूबर 31 -- बांका, एक संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर बांका जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता अभियान निरंतर रूप से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विकास मित्रों द्वारा महादलित टोला में घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताते हुए उन्हें यह समझाया गया कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। विकास मित्रों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे 11 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता की भागीदारी लोकतंत्र को मजबूत बनाती है और विकास के रास्ते को सुगम करती है। ग्रामीणों ने भी इस अवसर पर संकल्प लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगे और अपने परिवार व समुदाय के अन्...