बांका, जुलाई 4 -- बांका। एक संवाददाता भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की प्रक्रिया 25 जून से प्रारंभ हो चुकी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री नवदीप शुक्ला के नेतृत्व में बांका जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में मतदान केंद्र पदाधिकारी घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं से वापस प्राप्त गणना प्रपत्र को अपलोड करने की सुविधा 01 जुलाई की शाम बीएलओ ऐप पर शुरू की गयी। यह सुविधा शुरू होते ही श्री त्रिपुरारी भगत द्वारा बेलहर विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 84 (पंचायत भवन साहेबगंज, दायां भाग) में जिले के पहले मतदाता का सत्यापन कर पुनरीक्षण कार्य की औपचारिक शुरुआत की गई थी। इस क्रम में आज उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष...