बांका, मई 4 -- बांका। एक संवाददाता बाँका जिले में दिनांक 05.05.2025 से 17.05.2025 तक दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड से आच्छादन हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। दिव्यांग बच्चो की पहचान कर उनके दिव्यांगता प्रमाणीकरण करने, उन्हें स्वास्थ सुविधा प्रदान करने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं से अच्छादित करने हेतु सभी प्रखंडों में दिव्यांगता पहचान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से सन्ध्यां 4 बजे तक किया जाएगा । शिविर तक दिव्यांग बच्चों की पहुँच सुनिश्चित करने हेतु प्रखंड स्तर पर सभी प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नोडल पदाधिकारी नामित किए गए है। जिला शिक्षा पदाधिकारी दिव्यांगता पहचान शिविर के सफल आयोजन हेतु सभी विद्यालयों एवं पोषक क्षेत्र में समुचित प्रचार प्रसार करे...