जहानाबाद, अगस्त 24 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जिले के सभी प्रखंडों में उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा किया गया। जिला प्रशासन के अनुसार जांच के क्रम में पाया गया कि सभी दुकानों पर पॉश मशीन में उर्वरक उपलब्ध है तथा किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित है। जिले में उर्वरक की कोई किल्लत नहीं है। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसानों को किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देकर सीधे अधिकृत दुकानों से ही खाद प्राप्त करना चाहिए। डीपीआरओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान यह भी देखा गया कि किसानों को निर्धारित सरकारी दर पर ही यूरिया उपलब्ध कराया जा रहा है। जिन दुकानों में कुछ त्रुटियाँ पाई गईं, वहाँ विशेष रूप से चेतावनी दी गई तथा सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि वे किसानों को समय पर औ...