कोडरमा, जुलाई 4 -- कोडरमा। समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मनरेगा, बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा कूप संवर्धन योजना, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, प्रधानमंत्री जन-मन योजना एवं पंचायती राज विभाग से संबंधित कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में कम-से-कम एक पंचायत को डिजिटल एवं मॉडल पंचायत के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया। पंचायत सचिवालयों में संचालित ज्ञान केन्द्रों के प्रभावी संचालन एवं प्रचार-प्रसार को लेकर भी निर्देश दिए गए। साथ ही, पंचायत सचिवों को जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र निर्माण के लिए प्रशिक्षण देने पर जोर दिया गया। ब...