मुंगेर, अगस्त 8 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत किसी भी तरह का व्यवसाय करने वाले व्यापारियों व दुकानदारों ट्रेड लाइसेंस बनाया जाएगा। फुटकर दुकानदार, थोक बिक्रेता, लघु उद्योग सहित सभी प्रकार के व्यवसायियों का ट्रेड लाइसेंस नगर निगम द्वारा बनाया जाएगा। व्यापारियों का ट्रेड लाइसेंस बनाने से जहां नगर निगम के राजस्व में वृद्धि होगी। वहीं सभी व्यापारी व्यवसाय के लिए अधिकृत हो जाएंगे। ट्रेड लाइसेंस प्राप्त व्यापारियों को बैंक से ऋण मिलने में भी आसानी होगी। इसके लिए उपनगर आयुक्त के निर्देश पर कर संग्रहकर्ताओं द्वारा शहरी क्षेत्र में सभी प्रकार के व्यवसाय करने वालों का सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के पश्चात सभी दुकानदारों और व्यवसायियों तथा लघु उद्योग संचालकों को ट्रेड लाइसेंस बनाने के लिए नोटिस निर्गत किया जाएगा। वर्तमान में स...