पटना, जून 28 -- सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सहकारी वर्ष में सभी पैक्सों में जुलाई में सहकारी चौपाल आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के बिना किसी योजना के क्रियान्वयन को लक्ष्य तक नहीं पहुंचाया जा सकता है। डीएनएस क्षेत्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान में शनिवार को आयोजित प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर उन्होंने ये बातें कही। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. केपी रंजन ने विचार व्यक्त किए। अपर निबंधक प्रभात कुमार ने वेजफेड से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। संयुक्त निबंधक कामेश्वर ठाकुर ने कार्यस्थलों पर प्रशिक्षण का प्रभाव विषय पर विस्तृत चर्चा की। मंत्री ने वाद-विवाद एवं प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर...