मुंगेर, मई 4 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर संग्रहालय सभागार में शनिवार को सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार की अध्यक्षता में प्रमंडल स्तरीय सहकारिता विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में धान, गेहूं एवं मक्का की अधिप्राप्ति, सहकारी योजनाओं के विस्तार, फसल सहायता योजना, सहकारी बैंकिंग सेवाओं और आधारभूत संरचना निर्माण पर व्यापक चर्चा हुई। बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि, वित्तीय वर्ष- 2025-26 में गेहूं अधिप्राप्ति, जो अप्रैल से प्रारंभ हो चुकी है, को न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से पूरा किया जाए। इसके साथ ही, किसानों को फसल हानि पर बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत 20 प्रतिशत हानि पर 15,000 रुपये और 20 प्रतिशत से अधिक हानि पर 20,000 रुपये की सहायता डीबीटी के माध्यम से दी जाए। वहीं, बै...